
||एकतीस||
जितना
उन्होंने लिखा-
वह तोड़ती पत्थर
उतना और
तुम बन गये/ पत्थर
वह/ आज भी
है तोड़ती पत्थर!
||बत्तीस||
माँगा हमने / सुबह
चुल्लू भर पानी
दोपहर को / वादा मिला
एक प्याला अमृत का
पिलाया गया
घड़ा भर जहर/ शाम को
||तेतीस||
आओ देखें
कैसे कुचला जा रहा है
मुक्त गगन में उड़ने वाले
कबूतरों को
और / कि-
ये कबूतर / कभी
मुक्त गगन में उड़े भी थे?

काजल की कोठरी में
बहुत से सयाने गये
और जब निकले
सभी स्वच्छ-निर्मल थे
बस- कुछ आँखों से
कुछ कानों से/ और कुछ
जुबानों से विहीन थे